Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

प्रवर्तन निदेशालय ने आज नई दिल्‍ली के तिहाड जेल में पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ की शुरूआत की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह पूछताछ दिल्‍ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं में धनशोधन के सिलसिले में की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया का पहली बार 7 मार्च को वक्‍तव्‍य रिकार्ड किया था। श्री सिसोदिया इस समय न्‍यायिक हिरात में हैं। इससे पहले केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरों ने उन्‍हें कथित दिल्‍ली आबकारी नीति 2021-22 के सिलसिले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इस नीति को बाद में रदद कर दिया गया था और दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल ने केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरों से जांच कराने की सिफारिश की थी जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन निरोधक कानून के अंतर्गत आरोपी श्री सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

Click to listen highlighted text!