Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि खिलाड़ियों को पर्याप्त संसाधन, प्रशिक्षण, तकनीकी ज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे है।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत खेल के क्षेत्र में नए कीर्तिमान बना रहा है और दुनिया भर में उसके प्रदर्शन की चर्चा हो रही है। उन्‍होंने कहा कि भारत को खेल क्षेत्र में नए लक्ष्य हासिल करने हैं और नए कीर्तिमान बनाने हैं। इसके लिए सरकार खिलाड़ियों के चयन में पर्याप्त पारदर्शिता सुनिश्चित कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है और खेलों के लिए बेहतर अवसंरचना तैयार कर रही है।

श्री मोदी ने युवाओं, विशेष रूप से खिलाड़ियों से योग का अभ्यास करने और सेहतमंद रहने के लिए बाजरे का सेवन करने की सलाह दी। उन्‍होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ जैसे आयोजन देश में खिलाड़ियों को नई दिशा देंगे। करीब 200 सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं जिसका युवाओं को लाभ मिलेगा।

सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण 10 से 16 दिसंबर, 2022 तक आयोजित किया गया था और दूसरा चरण आज से शुरू हुआ है। यह इस महीने की 28 तारीख तक जारी रहेगा।

खेल महाकुंभ के तहत इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेलों में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

Click to listen highlighted text!