PM-Ayodhya@ Noa.jpeg

अयोध्‍या में नवनिर्मित मंदिर में आज राम लला की भव्‍य रूप में प्राण प्रतिष्‍ठा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्‍ठा अनुष्‍ठान संपन्‍न किया। उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में हिस्‍सा लिया।

इस अवसर पर देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौडा, तेलुगू देशम पार्टी के एन. चन्‍द्रबाबू नायडु और अन्‍य राजनेताओं ने भाग लिया। 

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी, सुनील मित्‍त्‍ल और अनिल अंबानी, खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और सायना नेहवाल, अभिनेता अमिताभ बच्‍चन, रजनीकांत, चिरंजीवी, माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और रणवीर कपूर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और शंकर महादेवन ने राम भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। रघुपति राघव राजा राम भजन के बीच हेलिकॉप्टरों ने मंदिर परिसर में पुष्‍प वर्षा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्राण प्रतिष्‍ठा को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि आज मानवीय मूल्‍यों और आदर्शों की प्राण प्रतिष्‍ठा हुई है जिसे वर्षों तक याद रखा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि आज एक नये युग की शुरूआत हो रही है। राम मंदिर के निर्माण ने लोगों को नई ऊर्जा से भर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्याय बद्ध तरीके से ही बना है। उन्होंने कहा कि यह राम के रूप में राष्ट्र चेतना का मंदिर है। श्री मोदी ने कहा कि राम भारत की आस्था हैं, आधार हैं, विचार हैं, राम भारत की चेतना और चिंतन हैं। राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं।

प्राण प्रतिष्‍ठा को अगले हजार वर्षों की आधारशिला बताते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से देव से देश और राम से राष्‍ट्र की चेतना विकसित करने का आग्रह किया। श्री मोदी ने कहा कि हमें भक्‍त हनुमान की सेवा, भक्ति और समर्पण से सीखना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भव्‍य राम मंदिर भारत के अभ्‍युदय और उत्‍कर्ष का साक्षी बनेगा। श्री मोदी ने बताया कि छोटे-छोटे गांव सहित समूचे राष्‍ट्र के मंदिरों में स्‍वच्‍छता अभियान और शोभायात्राएं निकाली गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उत्सव का ही नहीं बल्कि भारतीय समाज की परिपक्वता के बोध का भी क्षण है। यह विजय के साथ विनय का भी अवसर है।

प्राण प्रतिष्‍ठा के अवसर पर राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि रामकथा श्रवण मात्र से ही सभी दुख-दर्द मिट जाते हैं।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अब अयोध्या में दीपोत्सव और रामोत्सव होगा, गलियों में संकीर्तन गूंजेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद मंदिर परिसर में जटायु की प्रतिमा का अनावरण किया। कुबेर टीला में पुनरोद्धार किए गए शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्री मोदी ने राम जन्‍म भूमि मंदिर के निर्माण से जुडे श्रमजीवियों से बातचीत भी की।