Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को आज साइप्रस के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस थर्ड से सम्‍मानित किया गया।

साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टो-डोलीडीज ने निकोसिया में राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह श्री मोदी को यह पुरस्‍कार प्रदान किया। साइप्रस के पहले राष्‍ट्रपति आर्कबिशप मकरोस तीन के नाम पर दिया जाने वाला यह सम्मान राष्‍ट्र प्रमुखों को उनके असाधारण योगदान और वैश्विक नेता के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को सम्‍म‍ानित करने के लिए दिया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुरस्‍कार के लिए राष्‍ट्रपति का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल उनके लिए नहीं था, बल्कि भारत की एक अरब चालीस करोड जनता के लिए है। उन्होंने इस पुरस्‍कार को भारत के सांस्कृतिक सद्भाव और वसुधैव कुटुम्बकम के प्राचीन दर्शन के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त करने जैसा है।

श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत और साइप्रस के बीच साझेदारी आने वाले समय में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि दोनों देश घनिष्ठ सहयोग और साझा दृष्टि के माध्यम से वैश्विक शांति और स्थिरता में योगदान करते रहेंगे।

Click to listen highlighted text!