Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एकीकृत शुल्क लागू करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड की सराहना की है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने इसे ऊर्जा और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार बताया है। श्री पुरी ने अपने ट्वीट संदेशों में बताया था कि शुल्क की इस प्रणाली से वन नेशन, वन ग्रिड, वन टैरिफ के मॉडल को लागू करने में मदद मिलेगी और दूर दराज के इलाकों में भी गैस के बाजार को बढ़ावा मिलेगा। श्री पुरी ने कहा कि एकीकृत शुल्क प्रणाली देश भर में आर्थिक विकास के उद्देश्य से लागू की गई है।

एक अन्य ट्वीट में श्री मोदी ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्पीडिशन 2023 आयोजित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं खास कर क्रॉसवर्ड का शौक करने वालों की इसमें दिलचस्पी बढ़ेगी।

Click to listen highlighted text!