प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अफवाहों को फैलने से रोकने में लोक प्रसारक आकाशवाणी की विशेष भूमिका है। आज नई दिल्ली में रेडियो कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले रेडियो जॉकीज के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत में श्री मोदी ने उनसे अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रेडियो जॉकीज को विशेषज्ञों के विचारों और सूचनाओं के प्रसार के साथ-साथ सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी अपने श्रोताओं तक पहुंचानी चाहिए।
श्री मोदी ने आम लोगों द्वारा महसूस की जाने वाली परेशानियों और चुनौतियों के बारे में लोगों के फीडबैक से सरकार को अवगत कराना चाहिए, ताकि इनके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाये जा सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेडियो जॉकी की जिम्मेदारी सिर्फ सूचनाओं के प्रचार-प्रसार तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें लोगों को प्रेरित करने में भी अपना सहयोग देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम में रेडियो जॉकीज की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी ये लोग अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं और घर ही से कार्यक्रमों की रिकॉडिंग कर रहे हैं।
अपने श्रोताओं के साथ सहानुभूति की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा कि रेडियो जॉकीज को डॉक्टरों और अन्य चिकित्साकर्मियों तथा एयरलाइन कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं की जानकारी देकर कोविड-19 को लेकर लोगों के मन में भय को दूर करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने दिन-रात जनता की मदद करने वाले पुलिसकर्मियों के बारे में भी अपने श्रोताओं को जागरूक बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनता को पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए और पुलिस को भी जनता से कानून का पालन कराने के साथ ही जोर जबरदस्ती वाले तरीकें इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। श्री मोदी ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए 130 करोड़ भारतीयों से राष्ट्र के स्वयंसेवक रूप में कार्य करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार ने गरीबों और उपेक्षित लोगों की मदद के लिए अनेक उपायों की घोषणा की है और इनके बारे में सूचना आम लोगों तक सही तरीके से और समय पर पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रेडियो जॉकी श्रोताओं को जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें शिक्षित करने में भी अहम रोल अदा कर सकते है।
अपने उत्तर में रेडियो जॉकीज ने प्रधानमंत्री को अपनी ही बिरादरी का सदस्य बताते हुए कहा कि वे 2014 से मन की बात कार्यक्रम का सफल संचालन कर शानदार रेडियो कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सफल रेडियो प्रसारक होने का प्रमाण यह है कि उनके ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान का लोगों ने अभूतपूर्व समर्थन किया है। रेडियो जॉकीज ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ राष्ट्र की आवाज बनने में वे बड़ी प्रसन्नता महसूस करेंगे।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सूचना एवं प्रसारण सचिव रवि मित्तल ने भी विचार-विमर्श में हिस्सा लिया।
