Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश के आठ करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना के तहत 16 हजार करोड़ रूप्‍ये से अधिक की 13वीं किस्‍त आज कर्नाटक के बेलगावी में जारी की। प्रधानमंत्री ने आधुनिक बेलगावी रेलवे स्‍टेशन और रेल लाइन की दोहरीकरण परियोजना जनता को समर्पित की। श्री मोदी ने बेलगावी में कुल 22 अरब 40 करोड़ रूपये लागत की विभिन्‍न परियोजनाओं का शिलान्‍यास भी किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र और कर्नाटक की डबल इंजन सरकार ने विकास कार्यो और नीतियों को तेजी से लागू करने के कई उपाय किये हैं। उन्‍होंने कहा कि जल-जीवन मिशन के अंतर्गत नलों से पेय जल आपूर्ति के कार्यक्रम, गैस कनेक्‍शन और शौचालयों के निर्माण से महिलाओं और लडकियों को प्रतिष्‍ठापूर्ण जीवन जीने में मदद मिली है। राज्‍य के ग्रामीण इलाकों के 40 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाने की व्‍यवस्‍था की गई है। केन्‍द्रीय बजट में कृषि के लिए जहां 2014 में 25 हजार करोड़ रूपये निर्धारित किये गए थे, वहीं अब यह आवंटन बढ़ाकर एक लाख 25 हजार करोड़ रूपये किया गया है।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि छोटे किसानों के कल्‍याण की योजनाएं चलाने का सरकार का संकल्‍प है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और रासायनिक उर्वरकों तथा कीटनाशकों के इस्‍तेमाल में कटौती करने पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। जलवायु परिवर्तन के दुष्‍प्रभावों को कम करने के उद्देश्‍य से परंपरागत कृषि तकनीकें अपनाई जा रही हैं। मोटे अनाज की खेती पर बल दिया जा रहा है। एथेनॉल के इस्‍तेमाल को बढ़ाकर गन्‍ना किसानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। गोदामों के निर्माण को प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की आदत नेताओं का अपमान करने की है। उन्‍होंने राज्‍य के वरिष्‍ठ नेताओं एस.निजलिंगप्‍पा और वीरेन्‍द्र पाटिल के अपमान की घटनाओं का उल्‍लेख करते हुए कहा कि अभी हाल में छत्‍तीसगढ़ में पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी अपमान किया गया। जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बेलगावी में रोड शो भी किया।

Click to listen highlighted text!