Last Updated on April 18, 2023 4:59 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री गति शक्ति पहल के अंतर्गत पिछले डेढ वर्षों में पांच लाख चौदह हजार करोड रूपये की परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया है। इस पहल का शुभारंभ अक्तूबर 2021 में किया गया था। इसका उद्देश्य देशभर में सभी संबंधित मंत्रालय और विभागों के लिए एकीकृत और समग्र तरीके से योजना बनाना है। इसका लक्ष्य विभिन्न प्रकार की सम्पर्क सुविधाओं और संचालन तंत्र में सुधार करना तथा बुनियादी ढांचे से संबंधित खामियों को दूर करना है ताकि आम लोगों और वस्तुओं को निर्बाध तरीके से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सके।
उद्योग और आतंरिक व्यापार संवर्धन विभाग की विशेष सचिव सुमिता डावरा ने बताया है कि इस अवधि में बुनियादी ढांचे से जुडी 76 प्रमुख परियोजनाओं का आकलन किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति पहल के अंतर्गत अब तक दो सौ परियोजनाओं का मूल्यांकन और आवंटन हो चुका है।
