AMN
रायसीना डायलॉग का 8वां संस्करण कल से नई दिल्ली में शुरू होगा और यह 4 मार्च तक चलेगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इटली की प्रधानमंत्री जिर्योजियो मिलोनी उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। इस वर्ष के रायसीना डायलॉग का विषय है – उकसावा, अनिश्चिता, संकट: तूफान में जलता दीया। रायसीना डायलॉग 2023 में सौ से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें कई प्रतिनिधि मंत्रालयों, उद्योग, प्रोद्योगिकी क्षेत्र, रणनीतिक विशेषज्ञता से जुड़े होंगे। इस वर्ष का यह संवाद इस मायने में महत्वपूर्ण है कि यह आयोजन जी-20 की भारत की अध्यक्षता की पृष्ठभूमि में हो रहा है। रायसीना डायलॉग भू राजनीति और भू सामरिक विषयों पर संवाद का भारत का प्रमुख कार्यक्रम है। इसे विदेश मंत्रालय Observer Research Foundation के सहयोग से आयोजित करता है। पिछले आठ वर्षो में रायसीना डायलॉग का प्रभाव क्षेत्र निरंतर बढ़ा है और यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर प्रमुख वैश्विक सम्मेलन के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है।