नेशनल हेराल्‍ड धनशोधन मामले में ईडी ने दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय की अपील

प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने नेशनल हेराल्‍ड धनशोधन मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पांच अन्य के खिलाफ संज्ञान लेने से इंकार करने के निचली अदालत के निर्णय के खिलाफ दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय में अपील की है।

याचिका में प्रवर्तन निदेशालय ने निचली अदालत के फैसले को खारिज करने और धनशोधन निवारण अधिनियम के अंतर्गत उसकी समीक्षा करने को कहा है। अदालत ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में जांच जारी रख सकता है।

दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू अदालत में विशेष न्‍यायाधीश विशाल गोज़ ने इस संबंध में मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को रद्द कर दिया था। ई.डी. ने अपने आरोप पत्र में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुमन दुबे, सैम पित्रौदा और अन्‍य को इस मामले में मुख्‍य आरोपी बताया है। आरोप है कि दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियां एसोशिएटिड जनरल लिमिटेड कम्‍पनी द्वारा गैर-कानूनी ढंग से अधिग्रहित की गईं थीं।