Last Updated on February 27, 2023 10:25 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने जोर देकर कहा है कि केन्द्र सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कल्याणकारी योजनाओं का फायदा हर लाभार्थी को पहुंचे। उन्होंने कहा कि बजट में किये गए वादे के अनुसार सबसे दूर दराज वाले और सीमावर्ती इलाकों में भी कनेक्टिविटी, टेलीकॉम या मूलभूत सुविधायें पहुंचनी चाहिए। वित्तमंत्री आज गंगटोक में चिंतन भवन में आयोजित बजट आउटरीच कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं।
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव डॉ. टी.वी. सोमनाथन, वित्त सेवा सचिव विवेक जोशी, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
वित्तमंत्री का कल गंगटोक में नाबार्ड की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करने और मंगन जिले के लाचेन जुम्सा में लोगों से विचार-विमर्श का कार्यक्रम है।
