Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

    केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के करगिल में एलओसी गांव लाटो की एक प्रतिभाशाली एथलीट नाजिरा बानो ने गुजरात के वडोदरा में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग चरण एक में व्यक्तिगत अंडर -30 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया।

    खेलो इंडिया के सहयोग से ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।

    नाज़िरा के स्वर्ण-पदक प्रदर्शन ने उन्हें आगामी खेलो इंडिया महिला लीग नेशनल चरण-तीन में स्थान दिलाया, जोकि ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाली है।

    लद्दाख ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलज़ार हुसैन मुंशी ने राष्ट्रीय मंच पर उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए नाज़िरा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Click to listen highlighted text!