Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

देश में कोविड-19 महामारी से स्वस्थ होने की दर 26 दशमलव 5-6 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान इस बीमारी से 1061 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही बीमारी से ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या 9950 हो गई है। देश में अभी तक कोविड-19 से 37 हजार 336 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

महाराष्‍ट्र में आज जांच के बाद कोविड-19 के एक हजार आठ व्‍यक्तियों के संक्रमित पाए जाने से संक्रमितों की संख्‍या बढकर 11 हजार पांच सौ छह हो गई है। यह एक दिन में सबसे बडी संख्‍या है। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कहा है कि कल तक 26 लोगों की मौत हो गई। राज्‍य में मरने वालों की संख्‍या बढकर चार सौ 85 हो गई है।

केवल मुंबई से सात सौ 51 नये मामले आए हैं, जो एक दिन में सबसे अधिक हैं। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्‍या बढकर सात हजार छह सौ 25 हो गई है। शुक्रवार को यहां पांच रोगियों के मौत के साथ ही महानगर में मरने वालों की संख्‍या दो सौ 95 हो गई है। राज्‍य सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए कुछ और कदम उठाए हैं और लॉकडाउन के बीच लोगों की अच्‍छी देखभाल करने का प्रयास कर रही है।

गुजरात में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले अहमदाबाद में हैं। स्‍थानीय नगर निगम ने पिछले 24 घंटों के दौरान दो सौ 67 नये मामलों की जांच की है। इसके साथ ही अहमदाबाद में तीन हजार दो सौ 93 मामले हो गए हैं। सरकारी सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्‍य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्‍या चार हजार सात सौ 21 हो गई है। अब तक दो सौ 36 लोगों की मौत हो गई है,‍ जबकि सात सौ 36 रोगी उपचार के बाद ठीक हो गए हैं।

हरियाणा में आज दोपहर तक जांच के बाद कोविड-19 के 12 और मामले आए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि गुरुग्राम और झज्‍जझर से छह-छह मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमित लोगों की संख्‍या बढकर तीन सौ 67 हो गई है, जिसमें 24 विदेशी और 64 अन्‍य राज्‍यों से लोग शामिल हैं। राज्‍य में अब 124 लोगों का इलाज चल रहा है। दो सौ 41 लोग ठीक हो गए हैं और अब तक चार लोगों की मौत हुई है।

राजस्‍थान में कोविड-19 के 12 नये मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढकर दो हजार छह सौ 78 हो गई है। जयपुर में पांच नये मामले आने से यह संख्‍या बढकर नौ सौ 33 हो गई है। जोधपुर, धौलपुर में दो-दो, चित्‍तौडगढ, अजमेर और कोटा में एक-एक व्‍यक्ति संक्रमित पाया गए है। एक हजार एक सौ 16 लोग जांच के बाद ठीक हुए हैं और सात सौ 14 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्‍य में संक्रमण से 65 लोगों की मौत हो चुकी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जो लोग लॉकडाउन के कारण अस्‍थायी आश्रय गृहों और अन्‍य स्‍थानों पर फंसे हुए हैं, वे अब अपने घरों को जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि केंद्र सरकार कोविड-19 को रोकने के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।

कोविड-19 महामारी की रोकथाम में भारत एक सफल राष्ट्र के रूप में उभरा है। यह सफलता स्वास्थ्य और चिकित्सा व्यवसायियों, सुरक्षा कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, आम नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों के साझा प्रयासों से मिली है। सरकार ने कोविड योद्धाओं के प्रति एक बार फिर से आभार व्यक्त किया है।

Click to listen highlighted text!