Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

दिल्ली में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में अभी लॉकडाउन नहीं है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर ऐसा किया जा सकता है। मुख्ममंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सरकारी राशन योजना पर आश्रित 72 लाख से अधिक लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का फैसला किया है। अब ऐसे प्रत्येक व्यक्ति को साढ़े सात किलो राशन मिलेगा जबकि पहले पांच किलो राशन मिलता था। उन्होंने कहा कि वायरस के प्रकोप के कारण दिहाड़ी मजदूरों के काम छूट रहे हैं । दिल्ली में रैनबसेरों में रह रहे बेघर लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। श्री केजरीवाल ने कहा कि वृद्दजनों, विधवाओं और दिव्यांग जनों की पेंशन दुगनी कर दी गई है।

कल के जनता कर्फ्यू के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान दिल्ली की सड़कों पर 50 प्रतिशत बसें नहीं चलेंगी। उन्होंने लोगों, विशेष रूप से वृद्ध जनों से सुबह की सैर से बचने और सामाजिक रूप से अलग-थलग रहने का अनुरोध किया।

Click to listen highlighted text!