Last Updated on June 13, 2025 4:12 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
मौसम विभाग ने दिल्ली में लू के लिए ऑरेंज अलर्ट और राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भीषण लू के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है। आकाशवाणी समाचार से खास बातचीत में मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामणि ने कहा है कि दिल्ली में आरेंज अलर्ट की चेतावनी कल तक रहेगी।
उन्होंने कहा कि कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल में अगले तीन से चार दिनों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। अगले दो-तीन दिनों में ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में बारिश बढ़ने की संभावना है।
