नई दिल्ली

दिल्ली के जंगपुरा में जनसभा के दौरान आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने दिल्ली चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी (आप) के अगले उपमुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है। पूर्व सीएम ने कहा कि नई सरकार में मनीष सिसोदिया ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री होंगे।

अगर स्कूल बंद कराने है तो कमल को वोट दे देना: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने और मनीष सिसोदिया ने रात-रात भर बैठकर स्कूलों के बारे में तैयारी की है। आज इनके 20 राज्यों में दिल्ली जैसे स्कूल नहीं हैं। अगर ये आ गए तो स्कूल की सारी जमीन अडानी को दे देंगे। अगर स्कूल बंद कराने है तो कमल को वोट दे देना।”

‘सिर्फ मैं नहीं जंगपुरा के लोग बनेंगे डिप्टी सीएम’: सिसोदिया

वहीं जंगपुरा विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “अगर मैं विधायक बना तो केजरीवाल के साथ कैबिनेट में डिप्टी सीएम के तौर पर बैठूंगा। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि जंगपुरा के लोग डिप्टी सीएम बनेंगे।

सिसोदिया ने कहा, जंगपुरा के किसी भी व्यक्ति का किसी भी सरकारी कार्यालय में एक फोन कॉल ही किसी भी काम के लिए काफी होगा। किसी भी सरकारी कर्मचारी में इतनी हिम्मत नहीं होगी कि वह उपमुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के किसी व्यक्ति का फोन न उठाए।”

जंगपुरा की जनता को दिया ये संदेश

मनीष सिसोदिया ने कहा, “जंगपुरा की जनता के लिए मेरा यही मैसेज है कि यहां के लोग मुझे विधायक चुनकर भेजें, जिससे मैं शिक्षा के लिए और बेहतर काम कर सकूं। शिक्षा, बिजली, पानी और अस्पतालों के लिए जो काम कर रहे हैं, उनके साथ कंधे से कंधा मिला सकूं।

जंगपुरा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई कह रहा है कि आप दिल्ली में सरकार बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा है कि जंगपुरा में सीवर की समस्या को हल करने के लिए मनीष सिसोदिया से बेहतर कोई नहीं हो सकता है।”