इंद्रलोक इलाके का मामला। मुसलमानों में गुस्सा की लहर

Police man involved in the incident suspended

सोशल मीडिया

हालात की नज़ाकत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है

एजेंसी
राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक में सड़क पर नमाज अदा करने के दौरान सजदे में बैठे नमाजियों को दिल्ली पुलिस के जवान ने लात मार दी. उसके बाद मौके पर बवाल शुरू हो गया. अब मुस्लिम समुदाय के लोग वहां प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है, “आज हुई घटना में वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है.”

डीसीपी, नॉर्थ मनोज मीणा ने बताया कि मामले के लिए एक इंक्वारी टीम गठित कर दी गई है. जांच के बाद पुलिस वाले के खिलाफ प्रॉपर एक्शन लिया जाएगा.
माहौल को शांत कराने की कोशिश की जा रही है. ज्यादा तनाव ना फैले इसके मद्देनजर उस इलाके में नेट की सेवा बंद कर दी गई है. इंद्रलोक इलाके में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए कम जगह होने के बाद ये लोग मुख्य सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने लगे, तभी यह घटना हुई.