Last Updated on June 9, 2023 9:37 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 62 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों को कोई कठिनाई न हो और वे भली-भांति दर्शन कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अमरनाथ यात्रा के समूचे मार्ग पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करें। गृहमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से यात्रा आधारशिविर तक सभी सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने तीर्थयात्रियों के लिए श्रीनगर और जम्मू से रात्रि के समय विमान सेवा की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडरों और उनके भरने की भी पक्की व्यवस्था होनी चाहिए। श्री शाह ने चिकित्सकों के अतिरिक्त दल उपलब्ध कराने को भी कहा। गृहमंत्री ने किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए समुचित संख्या में बिस्तरों का प्रबंध करने और एंबूलेंस तथा हेलीकॉप्टर तैनात करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा, आवास, बिजली, पानी, संचार और स्वास्थ्य सहित सभी सुविधाएं अमरनाथ तीर्थयात्रियों को प्रदान करने के भी निर्देश दिए।बैठक में बताया गया कि सभी तीर्थयात्रियों को आर एफ आईडी कार्ड दिए जाएंगे ताकि उनकी वास्तविक समय स्थिति का पता लगाया जा सके। प्रत्येक तीर्थयात्री के लिए पांच लाख रूपये और मवेशी के लिए 50 हजार रूपये का बीमा तय किया गया है।
बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, आसूचना ब्यूरो के प्रमुख तपन डेका उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ उपेंद्र द्विवेदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
अमरनाथ यात्रा, पहली जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त तक चलेगी।
