Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN/ WEB DESK

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में 434 रन के बडे अंतर से हरा दिया। आज खेल के चौथे दिन ही इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन पर सिमट गई। रनों के अंतर से भारत की यह सबसे बडी जीत है। इंग्‍लैंड की ओर से मार्कवुड ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 33 रन बनाए। रवीन्‍द्र जडेजा ने पांच खिलाडियों को आउट‍ किया ।

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी । यशस्‍वी जायसवाल ने नाबाद 214 रन बनाये । शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने 68 रन का योगदान किया । रविन्‍द्र जडेजा को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत ने पहली पारी में 445 और इंग्‍लैंड ने 319 रन बनाये थे।

Click to listen highlighted text!