Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों ने देश की प्रगति और विकास सुनिश्चित करने के लिए हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर, महात्मा गांधी, ज्योतिबा फुले और डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित, दोनों राज्यों की महान हस्तियों ने देश की भलाई के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। श्री शाह ने नई दिल्ली में गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्‍होंने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात देश के आर्थिक विकास के मजबूत स्तंभ हैं।

    हमारे संवाददाता ने बताया कि युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, दिल्ली के उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और गुजरात और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Click to listen highlighted text!