Last Updated on February 19, 2024 10:48 pm by INDIAN AWAAZ

AMN/ WEB DESK

चौथे खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्‍स अष्‍टलक्ष्‍मी का आज गुवाहाटी में औपचारिक रूप से उद्घाटन हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल माध्‍यम से कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया और खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि ये समय समाज में खिलाडियों के प्रति उत्साह को बढाने का है। श्री मोदी ने कहा कि पूर्वोत्‍तर ने कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र ने तीन हजार पांच सौ करोड़ रुपए खेलों के लिए आवंटित किए हैं।

असम के मुख्‍यमंत्री हेमंत बिस्‍वा सरमा और केन्‍द्रीय खेल और युवा मामलो के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सरूसजाई स्‍टेडियम में शानदार उद्घाटन समारोह में हिस्‍सा लिया। 29 फरवरी तक चलने वाले इन खेलों में देशभर के 213 विश्‍वविद्यालयों के लगभग साढे चार हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत 2029 में युवा ओलम्‍पिक और 2030 में ग्रीष्‍मकालीन ओलम्‍पिक आयोजित करना चाहता है।