Last Updated on March 22, 2020 7:36 pm by INDIAN AWAAZ
समूचा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा है। जनता कर्फ्यू स्वैच्छिक अभियान है जो सुबह सात बजे से शुरू हुआ और रात नौ बजे तक चलेगा। इस दौरान सार्वजनिक परिवहन नहीं चलेगा या सीमित तौर पर इसका प्रचालन होगा। आवश्यक वस्तुओं की बिक्री से संबंधित दुकानों को छोड़ कर सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी।
श्री मोदी ने सुबह एक ट्वीट में नागरिकों से राष्ट्रव्यापी अभियान में शामिल होने और कोरोना के खिलाफ संघर्ष को सफल बनाने का अऩुरोध किया। उन्होंने कहा कि हम जो कदम उठा रहे हैं उनसे भविष्य़ सुखद बनेगा। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि वह घर में ही रहें और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि लोगों का संयम और संकल्प ही इस महामारी को पराजित करेगा।
इस बीच, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने दल-गत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों से स्वेच्छा से जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया है।
