Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर बाद बिहार में नवादा जिले के हिसुवा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री शाह और भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का रोहतास जिले में सासाराम का दौरा रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय इस इलाके में रामनवमी के दौरान हुई झड़पों के बाद धारा-144 लगाए जाने को देखते हुए लिया गया है। श्री शाह का आज सासाराम में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था। श्री शाह का पटना में सशस्त्र सीमा बल के भवन के शिलान्यास का कार्यक्रम भी अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है। गृहमंत्री के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में हिंसा को लेकर आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से बात की और स्थिति पर चिंता व्यक्त की। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तीन कंपनियों को बिहार भेजने का निर्णय लिया है।

Click to listen highlighted text!