Last Updated on May 3, 2023 6:27 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कृषि क्षेत्र में हो रही चुनौतियों से प्रभावी रूप से निपटने के लिये नये युग की प्रौदयोगिकी को अपनाने की आवश्‍यकता पर जोर दिया है। आज नई दिल्‍ली में कृषि खरीफ अभियान 2023 से संबंधित एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में जल और उर्वरकों का दुरूपयोग प्रौदगिकियों के प्रभावी कार्यान्‍वयन से कम किया जा सकता है। श्री तोमर ने कहा कि सरकार के लगातार प्रयासों से पिछले आठ वर्षो में देश में उवर्रकों की उपलब्‍धता बढी है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को करीब दो लाख 50 हजार करोड रूपये की उवर्रक सब्सिडी दी जा रही है। कृषि मंत्री ने राज्‍यों से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के इस्‍तेमाल को बढावा देने के लिये कहा। उन्‍होंने भविष्‍य की चुनौतियों को ध्‍यान में रखते हुए कृषि में अनुसंधान पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कार्यक्रमों के बेहतर कार्यान्‍वयन के लिये कृषि में भू-स्‍थानिक डाटा से संबंधित एक ऐप कृषि मैपर का शुभारंभ किया।