Last Updated on March 8, 2023 6:12 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बानीज भारत की चार दिन की यात्रा पर आज अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वे मुंबई और दिल्‍ली भी जाएंगे। श्री अल्‍बानीज का 10 मार्च को राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। श्री अल्‍बानीज राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-ऑस्‍ट्रेलिया व्‍यापक सामरिक साझेदारी के अंतर्गत सहयोग के क्षेत्रों पर वार्षिक बैठक भी करेंगे। दोनों नेताओं के बीच आपसी, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विमर्श होगा।