Last Updated on March 22, 2020 7:51 pm by INDIAN AWAAZ

एअर इंडिया का एक विमान 263 भारतीय यात्रियों को लेकर विशेष उड़ान से आज सुबह रोम से दिल्‍ली पहुंचा। इन सभी को नई दिल्‍ली में छावला स्थित भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस–आइटीबीपी के क्‍वारेंटीन केन्‍द्र में रखा जा रहा है। आइटीबीपी टीम ने इन यात्रियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग के बाद उन्‍हें क्‍वारेंटीन केन्‍द्र में दाखिला दिया।

एअर इंडिया ने कल अपना बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान कोरोना वायरस की वजह से फंसे इटली में भारतीयों को वापस लाने के लिए भेजा था।