Last Updated on October 23, 2022 9:47 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

ब्रिटेन के पूर्व वित्‍त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि वे देश के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल हैं। श्री सुनक ने ट्वीटर पर कहा कि वह आर्थ‍िक संकट से निपटना चाहते हैं और देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं। श्री सुनक सितंबर में सुश्री ट्रूस से प्रधानमंत्री चुनाव हार गए थे। ब्रिटेन के आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच सुश्री ट्रूस ने 45 दिन के कार्यकाल के बाद 20 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था। वे अगली व्‍यवस्‍था होने तक पद पर बनी रहेंगी।