Last Updated on June 9, 2023 9:34 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

निर्वाचन आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव और इस वर्ष के अंत में पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव से पहले ईवीएम और पेपर ट्रेल मशीनों की प्रथम स्‍तरीय जांच का काम देशभर में चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दिया है। इस चरण में इलेक्‍ट्रोनिक वोटिंग मशीनों और पेपर ट्रेल मशीनों की यांत्रिक त्रुटियों की जांच भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स लिमिटेड और इलेक्‍ट्रोनिक्‍स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा की जाएगी।