Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

इस्राइल और ईरान ने एक दूसरे पर मिसाइलों से हमला किया है। ये हमले तेल अवीव, यरुशलम और तेहरान में किए गए। इस्राइल के मिसाइल हमलों के जवाब में ईरान ने इस्राइल के कई ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए और दस से अधिक घायल हो गए। दूसरी ओर, ईरान के सरकारी मीडिया ने बताया कि इस्राइली हमलों में ईरानी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के दो डिप्टी कमांडर मारे गए। मृतकों की पहचान जनरल घोलमरेज़ा मेहराबी और जनरल मेहदी रब्बानी के रूप में की गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इनकी मौत कब हुई।

ईरान पर इस्राइल के हमलों में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों सहित कम से कम 78 लोग मारे गए हैं। ईरान के एयरपोर्ट और एयर नेविगेशन कंपनी ने अगले नोटिस तक देशभर में सभी उड़ानों को निलंबित करने की घोषणा की है। इस्राइल का बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बंद है। इस बीच, ईरान ने अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस को चेतावनी दी है कि वे तेहरान के जवाबी हमलों को रोकने में इस्राइल की मदद न करें। ईरान के मीडिया के अनुसार, यदि ये देश इस्राइल को समर्थन देते हैं तो तेहरान इस क्षेत्र में स्थित सैन्य ठिकानों और जहाजों को निशाना बनाएगा। ईरान ने परमाणु मुद्दे पर अमरीका के साथ जारी वार्ता भी स्‍थगित कर दी है। ईरान ने कहा है कि इस्राइल के अब तक के सबसे बड़े सैन्य हमले के बाद परमाणु कार्यक्रम पर अमरीका के साथ बातचीत निरर्थक है।
Click to listen highlighted text!