Last Updated on April 2, 2023 3:56 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो ने दोबारा उपयोग में लाए जा सकने वाले प्रक्षेपण यान की स्वतः लैंडिंग का मिशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। प्रक्षेपण यान आरएलवी एलईएक्‍स का परीक्षण आज तड़के कर्नाटक में चित्रदुर्ग के परीक्षण रेंज में किया गया। परीक्षण के दौरान वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने प्रक्षेपण-यान को साढ़े चार किलोमीटर की ऊंचाई पर ले जाकर छोड़ दिया। वहां से प्रक्षेपण यान ने साढ़े तीन सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई पट्टी पर स्‍वतः लैंडिंग की। इस दौरान वह सभी दस मानदंडों पर ख़रा उतरा।

इस सफल परीक्षण के साथ ही भारत दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाला प्रक्षेपण-यान बनाने के और करीब पहुंच गया है। इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने परीक्षण से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई दी है।