Last Updated on April 2, 2023 3:51 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
अमरीका में दक्षिण और मध्य-पश्चिम में भीषण तूफानों में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। विनाशकारी तूफानों से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और हजारों मकानों की बिजली गुल हो गई है। एजेंसी के अनुसार अरकंसास, टेनेसी, इलिनोइस, अलाबामा और मिसिसिपी प्रांतों में अब तक 60 से ज्यादा तूफान आ चुके हैं।
अरकंसास प्रांत में शुक्रवार को आपातकाल की घोषणा कर दी गई। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तूफान में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए शुक्रवार को अरकंसास का दौरा किया था।
