अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गजा में इस्राइली हमले में सात मानवीय सहायता कर्मियों के मारे जाने की कड़ी निन्‍दा की है। अमरीका के राष्‍ट्रपति ने इस्राइल पर इन कार्यकर्ताओं को पर्याप्‍त सुरक्षा मुहैया नहीं कराए जाने का आरोप लगाया। कल के हमले में ब्रिटेन, अमरीका, कनाडा, ऑस्‍ट्रेलिया और पोलैंड के नागरिकों के मारे जाने के बाद इस्राइल ने स्‍वतंत्र जांच कराए जाने का वायदा किया है। मारे गये सहायता कर्मियों में तीन ब्रिटेन के और एक-एक पोलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, फलीस्‍तीन और अमरीकी-कनाडाई नागरिक हैं। इस्राइल के राष्‍ट्रपति आईजक हर्जोग ने इस घटना पर दुख: प्रकट किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कल इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंन्‍यामिन नेतन्‍याहू से बातचीत की और पारदर्शी जांच कराए जाने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि इस्राइल को मानवीय सहायता पंहुचाने पर पाबंदियां खत्‍म करनी चाहिए और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।