AMN

स्‍वापक नियंत्रण ब्‍यूरो ”एनसीबी” ने एलएसडी नामक मादक द्रव्‍य की अबतक की सबसे बडी खेप जब्‍त करने के साथ पूरे भारत में डार्कनेट के जरिये नशीले पदार्थों की तस्करी से जुडे कार्टेल का पर्दाफाश किया है। एलएसडी यानी लिसर्जिक एसिड डाइथाईलामाइड एक सिंथेटिक रसायन से बना ड्रग है जिसे दृष्टिभ्रम या मतिभ्रम करने वाले मादक द्रव्‍यों में गिना जाता है।

एनसीबी के उपमहानिदेशक ज्ञानेश्‍वर सिंह ने नई दिल्‍ली में मीडिया को बताया कि किसी एक अभियान में एजेंसी द्वारा जब्‍त मादक पदार्थों की यह सबसे बडी खेप है। उन्‍होंने कहा कि यह मामला मादक पदार्थ तस्‍करों के देशभर में संचालित नेटवर्क से जुडा है जिसमें आरोपी डार्कनेट के जरिये क्रिप्‍टोकरेंसी का इस्‍तेमाल कर रहे थे। डार्कनेट इंटरनेट पर ऐसे गुप्‍त प्‍लेटफार्म होते हैं जिनका इस्‍तेमाल मादक पदार्थों की बिक्री, अश्‍लील सामग्री डालने और अन्‍य गैर कानूनी गतिविधियों के लिए किया जाता है। इसमें कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजरों से बचने के तर‍ीके अपनाये जाते हैं।

श्री सिंह ने कहा कि एलएसडी की व्‍यावसायिक मात्रा शून्‍य दशमलव एक ग्राम थी और जब्‍त किया गया मादक पदार्थ व्यावसायिक मात्रा से ढाई गुना अधिक था। उन्‍होंने कहा कि एजेंसी ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। श्री सिंह ने कहा कि पिछले दो दशक में यह मादक पदार्थ की सबसे बडी जब्‍ती है।