Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिलीगुड़ी में विकसित भारत विकसित पश्चिम बंगाल कार्यक्रम में चार हजार पांच सौ करोड़ रुपये की रेल और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री उत्तर बंगाल में कई रेलवे विद्युतीकरण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में एकलाखी से बालुरघाट, बारसोई से राधिकापुर, रानीनगर से जलपाईगुड़ी से हल्दीबाड़ी, सिलीगुड़ी से अलुआबारी खंड वाया बागडोगरा और सिलीगुड़ी से सेवोक अलीपुरद्वार, जंक्शन से शामुकटोला, अलीपुरद्वार जंक्शन से न्यू कूचबिहार खंड शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मणिग्राम-निमटीटा रेल खंड को दोहरा करने सहित अन्य महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। श्री मोदी सिलीगुड़ी और राधिकापुर के बीच एक नई यात्री रेल सेवा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में तीन हजार एक सौ करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 27 का चार लेन का घोसपुकुर-धूपगुड़ी खंड और राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 27 पर चार लेन का इस्लामपुर बाईपास खंड शामिल है। घोसपुकुर-धूपगुड़ी खंड उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे का हिस्सा है। यह पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा। इस खंड के चार लेन का बनने से उत्तर बंगाल और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के बीच निर्बाध संपर्क स्‍थापित हो जाएगा। चार लेन वाला इस्लामपुर बाईपास पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर शहर में यातायात को सुगम बनाएगा। सड़क परियोजनाएं क्षेत्र में औद्योगिक और आर्थिक विकास में तेजी लाएंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड जारी किये गये हैं। श्री मोदी ने आज सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के उत्‍थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संदेशखाली घटना के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की।

Click to listen highlighted text!