AMN

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कर्नाटक में चिकबल्‍लापुर ज़िले के मुड्डेनहल्ली में श्री मदुसूदन साई आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्‍थान का उद्घाटन किया। इसकी स्‍थापना श्री सत्‍य साई यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्‍सीलेंस ने की है। इस संस्‍थान में एमबीबीएस की सौ सीटें होंगी और चिकित्‍सा शिक्षा तथा गरीबों के लिए इलाज़ की सुविधा नि:शुल्‍क मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने मुड्डेनहल्ली में भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के जन्म-स्थल का दौरा किया और उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज बेंगलुरू में एक रोड-शो करेंगे और मेट्रो की व्हाइट फील्‍ड-के.आर. पुरम लाइन का उद्घाटन करेंगे। साढे तेरह किलोमीटर से लंबे इस रेल खंड का निर्माण लगभग चार हजार दो सौ पचास करोड़ रूपये की लागत से किया गया है।

प्रधानमंत्री आज देवनगिरी में विजय संकल्प यात्रा के समापन-समारोह में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने चुनाव-पूर्व अभियान के तहत राज्य के 224 विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्रों में लगभग 8 हज़ार किलोमीटर लंबी यात्रा की थी।