Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

इंद्र वशिष्ठ, 

नई दिल्ली, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में दो कश्मीरियों को गिरफ्तार किया है। 

एनआईए के अनुसार पहलगाम के बटकोट निवासी परवेज अहमद जोथार और पहलगाम के हिल पार्क निवासी बशीर अहमद जोथार को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने हमले में शामिल तीन आतंकियों की पहचान का खुलासा किया है और यह भी पुष्टि की है कि वे प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे।

एनआईए की जांच के अनुसार, परवेज और बशीर ने हमले से पहले हिल पार्क में मौसमी झोपड़ी में तीन हथियारबंद आतंकवादियों को जानबूझकर शरण दी थी। दोनों लोगों ने आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और रसद सहायता प्रदान की थी, जिन्होंने धार्मिक पहचान के आधार पर पर्यटकों को चुन-चुन कर मार डाला, जिससे यह अब तक का सबसे भीषण आतंकवादी हमला बन गया।

एनआईए ने दोनों अभियुक्तों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया है‌। 

तीन आतंकवादियों ने 22 अप्रैल 2025 को दुनिया को हिला देने वाले इस भयावह हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में आगे की जांच जारी है।

Click to listen highlighted text!