AMN

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज सवेरे वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही। आज वायु गुणवत्ता सूचकांक ए.क्यू.आई. 306 मापा गया, जबकि कल रविवार को यह 302 था। दिल्‍ली में इंडिया गेट, कर्तव्‍य पथ, नेहरू पार्क और तीन मूर्ति मार्ग में कोहरे की घनी परत छाई रही। दिल्‍ली में कुल वायु गुणवत्ता खराब से और बहुत खराब श्रेणी में आ गई। दिल्‍ली के मुकाबले मुम्‍बई में स्थिति कुछ बेहतर रही, जहां ए.क्यू.आई. दिल्‍ली से कम था, लेकिन यह कुछ इलाकों तक ही सीमित था।

मुम्‍बई में वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुम्‍बई नगर निगम ने चेतावनी दी है कि यदि निमार्ण स्‍थलों पर प्रदूषण नियंत्रण के उपाय नहीं किये गये, तो निर्माण कार्यो पर रोक लगा दी जायेगी।