Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

नई दिल्ली

म आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार (26 जनवरी) को दिल्ली में ताबड़तोड़ चार जनसभाएं कर जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

संजय सिंह ने कहा, “पूरी दिल्ली में मिलकर एक ही नारा दिया है कि न बंटेंगे-न कटेंगे, सब मिलकर बीजेपी को भगाएंगे। अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सारे आ गए, अब सिर्फ ट्रंप को आना बाकी है।” आप सांसद ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, “बीजेपी कह रही है कि जो काम केजरीवाल कर रहे हैं, वही हम भी करेंगे। जब ओरिजनल अरविंद केजरीवाल मौजूद हैं तो दिल्ली के लोग डुप्लिकेट क्यों चुनेंगे?”

वहीं संजय सिंह ने शकूर बस्ती विधानसभा में कहा, “शकूर बस्ती की जनता बहुत सौभाग्यशाली है कि आपको सत्येंद्र जैन जैसा विधायक मिला है।

उन्होंने कहा, आज दिल्ली में जनता को लाभ पहुंचाने वाली मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, फ्री दवाई जैसी योजनाओं का खाका अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर सत्येंद्र जैन ने तैयार किया और उसे लागू किया।”

झुके नहीं सत्येंद्र जैन: संजय सिंह

आप सांसद ने आगे कहा, “आप बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आपको इस क्षेत्र के लिए ऐसा कर्मठ नेता मिला है जो दिन-रात दिल्ली के लोगों के भले के लिए सोचता है। 23 महीने तक सत्येंद्र जैन तानाशाह सत्ता से लड़ते रहे, लेकिन ये झुके नहीं। इनका 36 किलो वजन कम हो गया। इन्हें कई तरह की यातनाएं दी गईं। इनका गुनाह केवल इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाया, बिजली और पानी फ्री कराया, फ्लाईओवर बनाया, मेट्रो का नेटवर्क बढ़ाया।”

‘बीजेपी आई तो बंद हो जाएंगी फ्री सुविधाएं’

जनसभा के दौरान संजय सिंह ने आगे कहा, “आज उनके कर्ज को सूद-ब्याज समेत उतारने का समय है। अगर गलती से भी बीजेपी आ गई, तो फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं के लिए मुफ्त बस की यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा बंद हो जाएंगी। ये लोग सब बंद कर देंगे। आपकी झुग्गियों पर बुलडोजर चला देंगे।” इस दौरान शकूर बस्ती से प्रत्याशी सत्येंद्र जैन, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, बल्लीमारान से इमरान हुसैन और राजेंद्र नगर से प्रत्याशी दुर्गेश पाठक समेत अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!