Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

विनीत वाही/नई दिल्ली

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार का 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए आतिशी ने दिल्ली की महिला निवासियों को 1000 रुपये देने की योजना का प्रस्ताव रखा. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में 250 नए कोर्ट रूम बनाए जाएंगे।

आतिशी ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक दिए जाएंगे।

केजरीवाल सरकार 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये की मासिक राशि देगी। मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को यह लाभ दिया जाएगा।” आतिशी ने अपने पहले बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की।

आतिशी ने यह भी कहा कि सरकार ‘राम राज्य’ के सपने को साकार करने की कोशिश कर रही है।

Click to listen highlighted text!