
विनोद कुमार
दिलीप कुमार अपने अपने अभिनय की बदौलत आज भी एक्टरों के लिए आदर्श बने हुए हैं और आज भी एक्टर उनके अभिनय को देखकर एक्टिंग सीखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी कैरियर के शुरूआती दिनों में ही अपनी मालकिन के यहां चोरी की थी और इस चोरी की सजा के तौर पर उन पर १०० रूपए का जुर्माना भी किया गया था।
यह उन दिनों की बात थी जब वह ट्रेजडी किंग नहीं बने थे बल्कि वह फिल्मी दुनिया में नए थे। दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत उस समय की प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनी ‘बम्बई टाकीज’ से की थी। ‘बम्बई टाकीज’ की मालकिन थी देविका रानी।
देविका रानी अपने जमाने की प्रमुख अभिनेत्री थी जो बाद में उस समय की मशहूर फिल्म निर्माण कंपनी बंबई टॉकीज का संचालन करने लगी थी। जब दिलीप कुमार बम्बई टॉकीज में नौकरी के लिए देविका रानी से मिलने आए थे तो देविका रानी ने एक छोटे से इंटरव्यू के बाद उन्हें ‘बम्बई टाकीज’ में नौकरी पर रख लिया था। उस समय उनकी सैलरी बारह सौ रूपए तय की गई थी जो उस समय के हिसाब से बहुत अधिक थी।
‘बम्बई टाकीज’ में अनुशासन का बहुत अधिक ध्यान रखा जाता था। कलाकारों को सही समय पर स्टूडियो आना होता था चाहे सेट पर उनकी जरूरत हो या नहीं। इसी तरह से कोई भी कलाकार कोई गलती करते हुए पकड़ा जाता तो देविका रानी उसकी सैलरी से 100 रूपए काट लेती थी। इस नियम के कारण दिलीप कुमार को कई बार जुर्माना भरना पड़ा था। एक बार वह राजकपूर के साथ फिल्म देखने चले गए, लेकिन देविका रानी ने दोनों को देख लिया। इसके बाद जब दिलीप कुमार को उस महीने की सैलरी मिली तो उन्हें सैलरी में से 100 रूपए काट कर दिया गया।
बम्बई टाकीज में काम करने के दौरान ही दिलीप कुमार ने अपनी मालकिन यानी देविका रानी के कमरे से एक चोरी की और देविका रानी को पता चला तो उन्होंने सजा के तौर पर दिलीप कुमार की सैलरी से 100 रूपए काट लिया। असल में दिलीप कुमार ने उन्होंने देविका रानी के आफिस में चुपके से जाकर उनके सिगरेट के पैकेट से एक सिगरेट निकाल लिया था। लेकिन मजेदार बात यह है दिलीप कुमार ने यह चोरी अपने लिए नहीं की थी बल्कि अशोक कुमार के लिए की थी, जो मुंबई टाकीज में उनसे सीनियर थे और एक तरह से उनके गुरू भी थे।एक बार अशोक कुमार जब सेट पर थे तब उनका सिगरेट खत्म हो गया और उन्हें सिगरेट पीने की जोर से तलब थी। उस समय ऐसा कोई व्यक्ति नहीं था जो स्टूडियो से बाहर जाकर उनके लिये सिगरेट खरीद कर…