बिहार के भागलपुर जिले से. मिल रही खबर के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के बेटे पर एफआईआर हुआ है. दरअसल भागलपुर में दो गुटों में भिड़ंत के मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. आपको बता दें कि यह एफआईआर प्रशासन की ओर से दर्ज कराया गया है. एफआईआर में अर्जित शाश्वत पर बिना इजाजत जुलूस निकालने का आरोप लगाया गया है. इससे साथ ही जुलूस में अश्लील डीजे बजाने का भी आरोप लगा है. हिंसा फैलाने का भी आरोप है. इधर अश्विनी चौबे के बेटे पर एफआईआर के बाद से बिहार की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है.