Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में राज्यसभा की 15 सीटों पर कल हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस को तीन और समाजवादी पार्टी को दो सीटें मिली हैं।

आकाशवाणी संवाददाता ने बताया उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। 8 सीटों पर भाजपा को जीत मिली जबकि 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीते। भाजपा के आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन और संजय सेठ विजयी घोषित किए गए।

समाजवादी पार्टी से जया बच्चन और रामजी लाल सुमन चुनाव जीत गए हैं जबकि समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन चुनाव हार गए। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे।

Click to listen highlighted text!