Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक व्यापक दृष्टिकोण वाला कानून है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेगा और भारतीय विधायिकाओं में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढाएगा। आज वाराणसी में महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि यह देश की महिलाओं की ही शक्ति है जिसने उन राजनीतिक दलों को नारी शक्ति वंदन अधिनियम का समर्थन करने के लिए मजबूर किया जो पहले इसका विरोध कर रहे थे।

इस नारीशक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में लगभग पांच हजार महिलाओं ने भाग लिया और जिन्होंने महिला आरक्षण विधेयक लाने के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।

प्रधानमंत्री ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया और एक हजार पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखते हुए श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने खेल को युवाओं के करियर और फिटनेस से जोड़ा है और अब देश की सोच यह है कि जो खेलेगा वह समृद्ध होगा, जो खेलेगा, वही खिलेगा।

उन्‍होंने कहा कि खेल के बुनियादी ढांचे के निर्माण से न केवल युवा खेल प्रतिभाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी अच्छा संकेत होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार खेल के बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित कर रही है जो खेलों को लोकप्रिय बनाने और युवा खिलाडियों की खेल प्रतिभा को पोषित करने में मदद करेगी।

इसके बाद प्रधानमंत्री रूद्राक्ष अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग सम्‍मेलन केंद्र पहुंचे और वहां काशी संसद सांस्‍कृतिक महोत्‍सव 2023 के समापन समारोह में भाग लिया।
उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश में बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन किया और काशी संसद सांस्‍कृतिक महोत्‍सव के विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी की समग्रता वाली विशेषता ने दुनिया भर से लोगों को ज्ञान अर्जित करने के लिए अपनी ओर आकर्षित किया है। अटल आवासीय विद्यालय ज्ञान बांटने की इसी परंपरा का अनुसरण करते हुए गरीबों और समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी सांस्‍कृतिक उत्‍सवों, संगीत और नृत्‍य सहित कला के सभी रूपों की केंद्र रही है। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य में भी काशी संसद ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। काशी संसद पर्यटन गाइड प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी ताकि लोगों को काशी की समृद्ध संस्‍कृति से भली प्रकार अवगत कराया जा सके।

Click to listen highlighted text!