Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि वित्‍त आयोग ने अगले 25 वर्ष में विकसित भारत का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए योजनाएं तैयार की

By Sudhir Kumar

केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि वित्‍त आयोग ने अगले 25 वर्ष में विकसित भारत का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए योजनाएं तैयार की है। उन्‍होंने आज चेन्‍नई में चेन्‍नई सिटीजन फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के पहलुओं को भी देखा जा रहा है। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि अमरीका के शुल्‍क नीति जैसी बाहरी चुनौतियों भी है। उन्‍होंने यूक्रेन युद्ध, चीन व्‍यापार को अंतर्राष्‍ट्रीय उतार-चढ़ाव समेत कई मुद्दों का उल्‍लेख किया।

    उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री का इंटर्नशिप कार्यक्रम युवाओं को चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगा। उन्‍होंने कहा कि सभी जिलों में डे केयर कैंसर केंद्र स्‍थापित किए जाएंगे।

    वित्‍त मंत्री ने कहा कि किसी क्षेत्र को भी परि‍वर्तित करने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि 112 आकांक्षी जिलों को विकसित करने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की इच्‍छा है कि 109 पिछड़े जिलों में कृषि उत्‍पादन बढ़ाया जाना चाहिए। श्रीमती सीतारामन ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और नवाचार को भी महत्‍व दिया गया है।

    वित्‍त मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में तमिलनाडु को कई तरीकों से लाभ मिला है। उन्‍होंने इसके लिए कई योजनाओं का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि जन-धन योजना के माध्‍यम से 12 लाख लोगों को लाभ मिला है। इसके अलावा 89 लाख परिवारों को पानी के कनेक्‍शन और 41 लाख लोगों को रसोई गैस कनेक्‍शन पर सब्सिडी का लाभ मिला है।

    वित्‍त मंत्री ने कहा कि लोगों को जैविक औषधियां औसतन 40 से 60 रुपये में उपलब्‍ध कराई जा रही है। आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत 79 लाख परिवारों को लाभ मिला है।

    श्रीमती सीतारामन ने कहा कि पिछले 10 सालों में चार हजार एक सौ किलोमीटर लंबे राष्‍ट्रीय राजमार्गों का आधुनिकीकरण किया गया है। उन्‍होंने कहा कि एक हजार 333 नई रेललाइनें बिछाई गई है तथा दो हजार 242 रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है। वित्‍त मंत्री ने कहा कि 54 किलोमीटर मेट्रो लाइन पर सेवा का संचालन भी हो रहा है।

Click to listen highlighted text!