Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN / WEB DESK

Congress कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यह तो साफ नहीं किया है कि वह उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लडे़ंगी या नहीं, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार हैं। यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा करते हुए प्रियंका गांधी यह भी माना कि यदि प्रदेश में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो उनकी पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल होने के तैयार है।

यूपी के युवाओं के रोजगार के समाधान का दावा करते हुए राहुल गांधी के साथ ‘भर्ती विधान’ पेश करके प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो 20 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस दौरान जब प्रियंका गांधी से पूछा गया कि क्या वह योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की तरह चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने एक बार फिर कहा कि अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है।

प्रियंका गांधी ने कहा, ”यदि यह तय होगा तो आपको पता चल जाएगा। अभी तक हमने यह तय नहीं किया है।” प्रियंका गांधी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि यूपी में वह कांग्रेस का चेहरा हैं। प्रियंका से पूछा गया कि कांग्रेस पंजाब की तरह यूपी में सामूहिक चेहरे के साथ लड़ेगी? या आप चेहरा होंगी? प्रियंका ने कहा, ”आपको किसी और का चेहरा दिख रहा है यूपी में कांग्रेस पार्टी की तरफ से?” दोबारा पूछे जाने पर कि क्या आप चेहरा हैं? प्रियंका ने कहा, ”दिख तो रहा है ना सब जगह मेरा चेहरा।”

भर्ती विधान की 10 बड़ी बातें बताते हैं

  • कांग्रेस ने यूपी में 20 लाख रोजगार देने का वादा किया है जिसमें से आरक्षण के तहत 8 लाख रोजगार महिलाओं को मिलेंगे. 
  • कांग्रेस के भर्ती विधान में पांच सेक्शन हैं. कांग्रेस का दावा है कि इसमें युवाओं की अलग अलग समस्याओं पर फोकस किया गया है.
  • पार्टी ने कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में खाली 1.5 लाख खाली पद भरे जाएंगे. माध्यमिक, उच्च शिक्षा, पुलिस आदि विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा.
  • कांग्रेस के मुताबिक संस्कृत के शिक्षक, उर्दू के शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा आदि में खाली सभी पदों को भरा जाएगा.
  • भर्ती प्रक्रिया में सभी परीक्षाओं के फॉर्म के लिए शुल्क माफ होंगे और बस, ट्रेन यात्रा फ्री होगी.
  • कांग्रेस ने कहा है कि अगर यूपी में सरकार बनी तो परीक्षा कैलेंडर जारी होगा, जिसमें भर्ती विज्ञापन, परीक्षा, नियुक्ति की तारीखें दर्ज होंगी और इसका उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
  • कांग्रेस ने दावा किया है कि नौकरियों में आरक्षण के घोटाले को रोकने के लिए हर भर्ती के लए सामाजिक न्याय पर्यवेक्षक होंगे.
  • कांग्रेस ने मल्लाहों और निषादों के लिए विश्वस्तरीय संस्थान बनाया जाएगा जिसमें उन्हें प्रशिक्षण देने का वादा किया है.
  • भर्ती विधान में कहा गया है कि अति पिछड़े समुदाय के युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 1 फीसदी ब्याज की दर से कर्ज दिया जाएगा.
  • भर्ती विधान के मुताबिक कांग्रेस ने शिक्षा का बजट बढ़ाने और सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को अपग्रेड करने का वादा किया है.

कांग्रेस ने यूपी के युवाओं से बात की- राहुल गांधी
भर्ती विधान जारी किए जाने के बाद राहुल ने कहा- ‘कांग्रेस पार्टी आज यहां युवा घोषणापत्र रिलीज कर रही है. सोच ये है कि यूपी के युवाओं के भविष्य के लिए खोखले शब्द नहीं, किस तरह हम आपको रोजगार दिलाएंगे. इस घोषणापत्र में हमने यही लिखा है.’

वायनाड सांसद ने कहा- ‘ये घोषणापत्र बनाने के लिए पार्टी ने यूपी के युवाओं से बात की है और उनकी आकाक्षांओं को इसमें डाला है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम देश के युवाओं को सालाना दो करोड़ रोजगार देंगे लेकिन जो हो रहा है वह आप जानते हैं.’

कब हैं यूपी में चुनाव
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. वहीं दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 14 फरवरी और 20 फरवरी को होगा. चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा. पांचवे चरण की वोटिंग 27 फरवरी और छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा. सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे और इसी के साथ साफ हो जाएगा कि यूपी में इसबार जनता ने किसे सत्ता की चाबी सौंपी है.

Click to listen highlighted text!