शिविर में लगभग चार सौ से अधिक मरीजों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और दवा भी ली: डॉ. सैयद अहमद

नई दिल्ली

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस(दिल्ली स्टेट) की ओर से तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान के नेतृत्व में 90 वा निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन हर्बल देसी दवा खाना, डी ब्लॉक, गुरुद्वारा रोड,न्यू सीलमपुर में किया गाय।जिसमें दिल्ली के जाने माने डाक्टरों और हकीमों की टीम द्वारा मरीजो का चैकअप किया गया।

शिविर के बारे में बात करते हुए तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद ने कहा कि ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का सिलसिला जारी है और आज हमारा 90 वा निःशुल्क शिविर आयोजित हुआ है। पिछले शिविरों की तरह इस में भी बड़ी संख्या में लोग आए और अपनी अपनी बीमारियों के बारे में बताया और चैकअप करा कर मुफ्त दवा भी ली।उन्होंने कहा कि आज के दौर में सेहत का खयाल रखना बहुत जरूरी है क्योंकि आज हर व्यक्ति अपने अपने कामों में इतना व्यस्त रहता है उसे अपनी सेहत का खयाल ही नहीं रहता जब उसे ज्यादा तकलीफ होने लगती है तभी वो अपना चैकअप करता है।ऐसे लोगो के लिए इस तरह के शिविर लाभदायक होते हैं।आज के शिविर में लगभग चार सौ से अधिक मरीजों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और दवा भी ली।

शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले डाक्टरों में डॉ. सैयद अहमद खान, डॉ.अब्दुल मजीद कासमी, डॉ अतहर महमूद,डॉ गयासुद्दीन सिद्दिकी,डॉ फ़हीम मलिक,हकीम एजाज़ अहमद एजाज़ी,डॉ शकील अहमद हापुड़ी,डॉ मोनिस खान,हकीम आफ्ताब आलम,हकीम मुर्तजा देहलवी,हकीम इसरार अहमद उज्जैनी,इकबाल अहमद, सरफराज पहलवान, हकीम हाफिज उर रहमान,के अलावा मुहम्मद तसलीम, फजील अहमद, मोहम्म्द ईमरान कन्नौजी, के नाम उल्लेखनीय है। शिविर को कामयाब बनाने में चौधरी ज़ाकिर हुसैन, मौलाना असजद रब्बानी, जमालुद्दीन अंसारी, मास्टर शराफ़त ने सहायक के रूप में अपनी सेवाएँ दीं।इस मौके पर अतिथियों का फूलों की माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया और झंडा फहराने की रस्म अदा की गई।अंत में हकीम मौलाना मुहम्मद मुर्तजा देहलवी ने सभी डॉक्टरों और सहायकों के साथ-साथ दवा आपूर्ति करने वाली कंपनियों के प्रमुखों को भी धन्यवाद दिया।