Last Updated on September 19, 2025 8:49 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
भारतीय शेयर बाज़ार ने लगातार तीन दिनों की मज़बूत बढ़त के बाद शुक्रवार को मुनाफावसूली दबाव में गिरावट दर्ज की। आईटी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। हालांकि अदाणी समूह के शेयरों में तेज़ उछाल ने बाज़ार की गिरावट को सीमित किया और ब्रॉडर इंडिसेज ने मजबूती दिखाई।
सेंसेक्स 387.73 अंक यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 82,626.23 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 96.55 अंक यानी 0.38 प्रतिशत टूटकर 25,327.05 पर आ गया। सत्र के दौरान सेंसेक्स 82,485.92 के निचले स्तर तक गया।
सेक्टरवार प्रदर्शन
- बैंकिंग व फाइनेंशियल्स: निफ्टी बैंक 268 अंक या 0.48% और निफ्टी फाइन सर्विसेज 171 अंक यानी 0.64% टूटे।
- आईटी शेयर: निफ्टी आईटी 172 अंक यानी 0.47% गिरा। एचसीएल टेक, इन्फोसिस और टीसीएस में दबाव दिखा।
- ऑटो व एफएमसीजी: निफ्टी ऑटो 109 अंक (0.40%) और निफ्टी एफएमसीजी 249 अंक (0.44%) टूटा।
- पावर व इंफ्रा: अदाणी समूह ने बढ़त दिलाई। अदाणी पावर 13.42%, अदाणी एंटरप्राइजेज 5.25%, अदाणी टोटल गैस 7.55% और अदाणी पोर्ट्स 1.15% चढ़े।
टॉप गेनर्स और लूज़र्स
सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स और आईटीसी सबसे बड़े लूज़र्स रहे। वहीं एसबीआई, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और अदाणी पोर्ट्स हरे निशान में बंद हुए।
ब्रॉडर मार्केट्स
निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.15% और निफ्टी मिडकैप 100 में 21 अंक की बढ़त रही। निफ्टी 100 सूचकांक 56 अंक फिसला।
करेंसी अपडेट
भारतीय रुपया मामूली मज़बूती के साथ 88.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के 88.13 से बेहतर रहा।
