Last Updated on January 19, 2025 9:57 pm by INDIAN AWAAZ

आरपीएफ ने पिछले चार वर्षों के दौरान 586 बांग्लादेशी नागरिकों और 318 रोहिंग्याओं को पकड़ा

रेलवे सुरक्षा बल-आरपीएफ ने पिछले चार वर्षों के दौरान पांच सौ 86 बांग्लादेशी नागरिकों और तीन सौ 18 रोहिंग्याओं को पकड़ा है। घुसपैठिये भारत में असम राज्‍य से होकर और रेलवे की मदद से देश के हर भाग में यात्रा करते हैं। रेल मंत्रालय ने कहा आरपीएफ अवैध घुसपैठ के खिलाफ रेलवे नेटवर्क को सुरक्षित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस और खुफिया इकाइयों के साथ सहयोग कर रहा है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस अंतर-एजेंसी दृष्टिकोण ने परिचालन दक्षता में काफी उन्‍नति की है जिससे अवैध प्रवासियों की तेजी से पहचान हो रही है और उन्‍हें हिरासत में लिया जा रहा है।