Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

S N VERMA / NEW DELHI

राजस्थान के स्थापना दिवस पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार से नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव 2025 का शुभारंभ होगा।
देश की राजधानी दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस के प्रांगण में आगामी 25 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस भव्य उत्सव में राजस्थान की विभिन्न सांस्कृतिक शैली के रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11ः00 बजे से सायं 8ः00 बजे चलने वाले इस उत्सव में राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न दिवसों में आयोजित करवाए जाने वाले पारंपरिक सहारिया, चरी, गैर, कालबेलिया और मयूर नृत्य, मषक वंदना, भवाई, चंग धाप, रंगों और फूलों की होली आदि प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होंगे।


इस उत्सव को आकर्षित एवं लोकप्रिय बनाने के लिए पेंटिंग प्रतिस्पर्धा, मेहंदी प्रतिस्पर्धा, गोलगप्पा खाना की प्रतिस्पर्धा के साथ ही पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।


राजस्थान उत्सव में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, राजीविका द्वारा राजस्थानी संस्कृति और लोक कला को समेटे हुए हस्त निर्मित उत्पादों व देसी व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे आगंतुकों को राजधानी दिल्ली में राजस्थानी शिल्पकला व व्यंजनों का अनुभव होगा और बीकानेर हाउस प्रांगण ’पधारो म्हारो राजस्थान’ के आतिथ्य पथ पर अग्रसर रहेगा।


आगंतुकों के आकर्षण के लिए उत्सव में राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध हवा महल और ग्रामीण संस्कृति को दर्शाती हुई रसोई के कटआउट्स से सेल्फी प्वाइंट का विशेष रूप से निर्माण करवाया गया है।

Click to listen highlighted text!