Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
Image

राजस्थान विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 68.24 फीसद वोटिंग हुई। दोपहर 3 बजे 55.63 फीसदी वोटिंग हुई है। इससे पूर्व दोपहर एक बजे 40.27 फीसदी, 11 बजे 24.74 फीसद मतदान तो सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसद मतदान हुआ है। आज 25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में से 199 सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान आज शाम छह बजे तक होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है : अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी। कौन क्या कह रहा है मुझे इससे फर्क़ नहीं पड़ता, मैं मेरी बात कर रहा हूंं

राजस्थान में कड़ी सुरक्षा के बीच 200 में से 199 सीटों पर आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया। मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। कांग्रेस जहां दूसरी बार लगातार सत्ता में लौटने को लेकर सकारात्मक है, वहीं भाजपा हर पांच साल सरकार बदलने की परंपरा के बीच अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को हटाकर फिर से सत्ता में लौटना चाहती है।

Click to listen highlighted text!